
नगर में आफत की बारिश, कई मोहल्ले बने टापू
नगर में आफत की बारिश, कई मोहल्ले बने टापू
जावरा। लगातार बीते 24 घंटो में हुई मूसलाधार बारिश ने जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। रतलाम जिले में सुबह तक 6.5 इंच बारिश और आलोट ब्लॉक में रिकॉर्ड 11.25 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में औसत बारिश 36 इंच के आंकड़े से 2 इंच अधिक बारिश दर्ज की गई है। रतलाम जिले में अब 38 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
बोट चलाकर लोगों को घरों से बाहर निकाला
निरंतर हो रही बारिश ने जावरा में गत सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। नगर के कई मोहल्ले टापू बन गए बारिश में रतलाम जिले का जावरा प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। यहां 23 अगस्त की सुबह तक इस सीजन में कुल बारिश का आंकडा 49 इंच तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 11 इंच ज्यादा है।वहीं पीलिया खाल उफान पर आने से हाथीखाना, दरगाह रोड, रपट रोड, मठ मंदिर क्षेत्र, पाडा खाना क्षेत्र में पानी भर गया। इन इलाकों में कई घरों में पानी घुसने से लोग कैदी की तरह घर में फंस गए।साथ ही तालनाका, मीनापुरा, नरसिंहपुर की नीचली बस्तियों में भी पानी भर गया। वहीं प्रशासन ने बोट चलाकर लोगों को घरों से बाहर निकलने में मदद की।
प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा
होटल की गुमटी से सामान निकालने गया परिवार रपट रोड पर फंस गया। समय रहते वे पास में कालिका माता मंदिर की छत पर जाकर बैठ गए। यहां भी पानी का बहाव तेज था। रपट रोड क्षेत्र में कुछ कारें भी डुब गई।
0 Response to "नगर में आफत की बारिश, कई मोहल्ले बने टापू "
एक टिप्पणी भेजें