
ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग , सिलेंडर फटा
ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग ,सिलेंडर फटा
डेस्क रिपोर्ट । आगर रोड पर मकोडिया आम स्थित एकल ऑटो पार्ट्स एंड सर्विस सेंटर की दुकान में बीती रात करीब 2:00 बजे आगजनी घटना घटित हुई । लोगों ने दमकल को सूचना दी एवं भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
दरअसल जिस दुकान में आगजनी घटना घटित हुई वहां पर ऑटो पार्ट्स और बाइक व साइकल सर्विस का काम किया जाता था,इस वजह से यहां पर आईल और साइकल आदि के लिए कंप्रेसर भी रखा हुआ था, साथ ही घरेलू सिलेंडर भी दुकान में रखा हुआ था जो आगजनी से फट गया । जिसकी वजह से आग बेकाबू हो गई एवं दुकान में रखी साइकल काउंटर आदि सामान जलकर राख हो गया। आसपास का रहवासी इलाका था तथा दुकान के ऊपर मकान भी था,गनीमत रही कि किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो निश्चित रूप से जानमाल की हानि होना संभव थी, क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर तो फटा ही था,ऐसे में अगर कंप्रेसर भी फट जाता तो आसपास की दिवाल तक टूट सकती थी एवं अन्य घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती ।
0 Response to "ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग , सिलेंडर फटा "
एक टिप्पणी भेजें