-->

Featured

Translate

हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा
f

हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा

                                  हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा 

                                                   

जावरा। नगर में लंबे समय से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को पहली एवं दूसरी तथा तीसरी किस्त नहीं मिल पा रही है , इसलिए  वो मकान निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं अधूरे निर्माण कार्य के कारण वर्षा ऋतु में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई आवासहिन हितग्राही किराए के घरों में रहने को मजबूर है ,अब चुनाव  तथा आचार संहिता समाप्त हो चुकी है प्राथमिकता से इन किस्तों की राशि हितग्राहियों को जारी की जाए

इस बात को लेकर वार्ड नंबर 17 के निर्दलीय पार्षद निजाम काजी प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया को एक पत्र देते हुए यह बात कही नगर में 219 ऐसे हितग्राही हैं जिन्हें पहली किस्त भी नहीं मिली जबकि उनके आवास नगर पालिका द्वारा स्वीकृत है यह राशि शासन से नगरपालिका जावरा के खाते में चुकी है समय पर पेमेंट नहीं मिलने से निर्माण नहीं कर पा रहे हैं जिन लोगों को चुनाव के पूर्व पहली किस्त मिली थी वह दूसरी तीसरी किस्त की प्रतीक्षा कर रहे है हितग्राहि लगातार नगरपालिका के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हितग्राहियों को संतोषप्रद उत्तर नहीं मिल पा रहा है इसलिए शीघ्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान कराएं। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया ने कहा कि पहली किस्त इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी दूसरी एवं तीसरी किस्त के लिए आवंटन का इंतजार है जो निर्माण कार्य हो चुके हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है जैसे ही भुगतान आएगा भुगतान आते ही हितग्राहियों के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा । इस मोके पर प्रतिनिधिमंडल में अजीजुद्दीन शेख एडवोकेट, मौजूद सैयद इश्तियाक, सलमान बुखारी, सईद कुरैशी, इसरार अहमद एवं नूर मोहम्मद मंसूरीआदि मौजूद रहे।

 





0 Response to "हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article