
हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा
हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा
इस बात को लेकर वार्ड नंबर 17 के निर्दलीय पार्षद निजाम काजी प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया को एक पत्र देते हुए यह बात कही नगर में 219 ऐसे हितग्राही हैं जिन्हें पहली किस्त भी नहीं मिली जबकि उनके आवास नगर पालिका द्वारा स्वीकृत है यह राशि शासन से नगरपालिका जावरा के खाते में आ चुकी है समय पर पेमेंट नहीं मिलने से निर्माण नहीं कर पा रहे हैं जिन लोगों को चुनाव के पूर्व पहली किस्त मिली थी वह दूसरी व तीसरी किस्त की प्रतीक्षा कर रहे है । हितग्राहि लगातार नगरपालिका के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हितग्राहियों को संतोषप्रद उत्तर नहीं मिल पा रहा है इसलिए शीघ्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान कराएं। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया ने कहा कि पहली किस्त इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी । दूसरी एवं तीसरी किस्त के लिए आवंटन का इंतजार है । जो निर्माण कार्य हो चुके हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है जैसे ही भुगतान आएगा भुगतान आते ही हितग्राहियों के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा । इस मोके पर प्रतिनिधिमंडल में अजीजुद्दीन शेख एडवोकेट, मौजूद सैयद इश्तियाक, सलमान बुखारी, सईद कुरैशी, इसरार अहमद एवं नूर मोहम्मद मंसूरीआदि मौजूद रहे।
0 Response to "हितग्राहियों की परेशानियों को लेकर काज़ी ने संभाला मोर्चा "
एक टिप्पणी भेजें