
रंगीले कथावाचक पति पर पत्नी की रेड, शिष्या के साथ ....???
कथावाचक महाराज के काले कारनामे का खुलासा
डेस्क रिपोर्ट। शाजापुर में एक कथावाचक महाराज के काले कारनामे का उस वक्त खुलासा हो गया जब उसकी पत्नी ने उसे एक शिष्या के साथ घर के कमरे में पकड़ लिया। पत्नी ने कथावाचक जितेंद्र महाराज को दूसरी महिला के साथ पकड़ा। मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर के मोहन बड़ोदिया का है , जहाँ कथावाचक महाराज की पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी| शक होने पर पुलिस के साथ घर पहुंची पत्नी ने दूसरी महिला (शिष्या) के साथ पति को कमरे में पाया| दूसरी महिला ने खुद को बताया महाराज की शिष्या।पुलिस कथावाचक और शिष्या को पूछताछ के लिए थाने ले गई और पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की।
कथावाचक महाराज के काले.....???
जानकारी के अनुसार मोहन बड़ोदिया निवासी जितेंद्र महाराज कथावाचन का कार्य करता है। उक्त महाराज के सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार का काम गुना निवासी एक महिला करती है। उक्त महिला के साथ महाराज के संबंधों को लेकर कुछ समय पहले जितेंद्र महाराज की पत्नी ने मोहन बड़ोदिया पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था, फिर बाद में वापस कार्यवाही नहीं करने का आवेदन दिया था। बीते दिनों जब जितेंद्र महाराज की पत्नी रक्षाबंधन मनाने अपने मायके गई थी तभी महाराज की कथित शिष्या उनके घर पहुंच गई। इस बात की जानकारी जब महाराज की पत्नी को लगी तो वो अपने भाईयों व अन्य के साथ नलखेड़ा स्थित अपने मायके से सीधे मोहन बड़ोदिया स्थित अपने ससुराल पहुंच गई जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
ताला लगे हुए कमरे के अंदर से निकली....???
पत्नी व उनके भाइयों के अचानक घर पहुंचने पर हंगामा मच गया। डायल-100 को सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर में ही महिला पुलिसकर्मी भी पहुंच गई। घर के अंदर पहुंची पत्नी और उसके भाईयों ने सबसे पहले जितेंद्र महाराज की तलाश की। जितेंद्र महाराज तो मिल गए लेकिन घर के एक कमरे में ताला लगा हुआ था और जब पत्नी की जिद के बाद कमरे का दरवाजा मुश्किल से खुलवाया गया तो उसमें से कथित शिष्या बाहर निकली। कमरे से कथित शिष्या के बाहर आते ही घर में और हंगामा मच गया और कथावाचक महाराज की पत्नी ने मोंगेरी (कपड़े धोने वाली लकड़ी) उठा ली। पति-पत्नी और शिष्या के बीच झूमाझटकी भी हुई। पुलिस कथावाचक महाराज और उसकी कथित शिष्या को पकड़कर अपने साथ ले गई और पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
0 Response to "रंगीले कथावाचक पति पर पत्नी की रेड, शिष्या के साथ ....???"
एक टिप्पणी भेजें