
'अलमशरीफ' का जुलुस बड़े अहतराम से निकला
शनिवार, 6 अगस्त 2022
Comment
'अलमशरीफ' का जुलुस बड़े अहतराम से निकला
जावरा। रियासत कॉल से चली आ रही इस परम्परा 'अलमशरीफ' जो हर साल ५ मुहर्रम को निकाला जाता हे, आज परम्परागत तरीके से निकाला गया आज दिनांक सुबह 10:00 बजे हजरत अब्बास अलमदार के इमामबाड़े लक्ष्मी बाई मार्ग से जुलुस नगर के विभिन्न मोहल्लो से होते हुवे इमामबाड़े लक्ष्मी बाई मार्ग पंहुचा इस मौके पर कमेटी के सदर मोहम्मद मियां कदीर खान साहब इमरान खान, अहमद अली जुल्फिकार अली खालिद अली महमूद बैग महफूज बैग बबलू खान रेहान अली कमेटी के आदि मेम्बर मौजुद थे। उक्त जानकारी मुन्ना भाई पेंटर ने दी।
0 Response to "'अलमशरीफ' का जुलुस बड़े अहतराम से निकला "
एक टिप्पणी भेजें