
कैफे संचालक को मारी गोली, फैली सनसनी
कैफे संचालक को मारी गोली, फैली सनसनी
जावरा। जिले में आपराधिक गतिविधिया कम होने का नाम नहीं ले रही हे, त्योहारों का वक़्त चल रहा हे जरा सी चूक माहौल ख़राब कर सकती है। ऐसी ही वारदात बीती रात कैफे संचालक को बाइक पर आए दो लोगों ने गोली मार दी, गोली कैफे संचालक की कोहनी में लगी प्राथमिक इलाज के बाद हाथ में गोली फंसी होने से ऑपरेशन के लिए शहजाद को रतलाम रेफर किया गया है।
सिटी थाना प्रभारी वी डी जोशी ने बताया कि शहजाद खान वह सलमान खान दोनों कजिन भाई हैं, जो कोटडी राजस्थान के रहने वाले हैं और कुछ माह पूर्व से जावरा में रह रहे हैं, मामू साहब की दरगाह के पास एक कैफे संचालित करते हैं । गुरुवार रात जब शहजाद अपने कैफे पर बैठा था तभी आरोपी वसीम और अल्फ़ेज़ दोनों निवासी जावरा बाइक पर आए वसीम बाइक चला रहा था और पीछे बैठे अल्फ़ेज़ ने दो फायर किये एक गोली शहजाद के बाएं हाथ की कोहनी में लगी उसके बाद आरोपी भाग निकले शहजाद को लेकर कैफे पर बैठे लोग सिविल अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोली हाथ में फंसी होने से ऑपरेशन के लिए शहजाद को रतलाम रेफर किया गया है ,आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर दी गई है मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच कोई लेन-देन को लेकर विवाद था जबकि शहजाद द्वारा यह बताया गया कि आरोपियों की 2 दिन पहले फोन पर कुछ कहासुनी हुई थी।
0 Response to "कैफे संचालक को मारी गोली, फैली सनसनी "
एक टिप्पणी भेजें