
जावरा आगमन पर जाट और पटनायक का किया स्वागत
बुधवार, 24 अगस्त 2022
Comment
जावरा आगमन पर जाट और पटनायक का किया स्वागत
जावरा। जावरा आगमन पर जाट और पटनायक का आज रतलामी गेट चौराहे पर युवक काँग्रेस ज़िला अध्यक्ष भाई मयंक जाट साथ ही युवक काँग्रेस मध्य प्रदेश सह प्रभारी राजीव पटनायक पधारे जिनका रतलामी गेट चौराहे पर एडवोकिकेट अकबर मिर्ज़ा मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया, इस अवसर पर रोशन लाला, मोहम्मद रशीद, जुबेर खान , राहुल महावर ,मोनू जादव, आनंद जादव, गुलज़ार हुसैन, निक्की लखवानी, सोहेल अब्बासी, अकरम अब्बासी, फैज़ान अली, मुज़फ्फर मेव, सादिक लाला, राजू भाई एवं समस्त साथी उपस्थित रहे।
0 Response to " जावरा आगमन पर जाट और पटनायक का किया स्वागत "
एक टिप्पणी भेजें