
नगर निगम सहायक यंत्री के पास मिली करोड़ों की संपत्ति
नगर निगम सहायक यंत्री के पास मिली करोड़ों की संपत्ति
डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर नगर निगम के सहायक यंत्री (पूर्व में उद्यान अधिकारी रहे) आदित्य शुक्ला के रतन नगर स्थित घर पर बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू द्वारा की गई कार्रवाई में छापामार कार्रवाई की है। टीम के अधिकारी शुक्ला का आलीशान घर, नकदी, जेवर, मकान, प्लाट, वाहन आदि मिलाकर शुक्ला के पास करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। बुधवार को सुबह करीब छह बजे निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी के साथ ईओडब्ल्यू की बारह सदस्यीय टीम आदित्य शुक्ला के घर पहुंची। दरवाजा आदित्य ने खोला। टीम ने वारंट दिखाया और सभी के मोबाइल बंद कराते हुए सर्च कार्रवाई शुरू कर दी। घर पर आदित्य की वृद्ध बीमार मां, पिता आनंद शुक्ला व पुत्र अनिन्य शुक्ला मिले। आदित्य की पत्नी का निधन हो चुका है।
हर सामान लग्जरी, बेटी को शादी में दिया मकान-
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सहायक यंत्री के घर का हर सामान लग्जरी मिला। बाथरुम तक में लग्जरी व महंगे नल, बाथटब व अन्य सामान लगा मिला। यह भी जानकारी लगी है कि आदित्य ने अपनी बेटी की शादी में एक मकान दिया है। इसके अलावा एक स्कूल में भी पार्टनरशिप होने की जानकारी लगी है, जिसका संचालन आदित्य का भांजा करता है। मंडला व जबलपुर में जमीन खरीदी के दस्तावेज भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
मूल्यांकन के लिए बुलाई टीम-
ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई के दौरान सहायक यंत्री शुक्ला के भवन की नपाई एवं मूल्यांकन करने के लिए लोग निर्माण विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीओ सीपी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पूरे घर की नापजोख करते हुए मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। मकानों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। वही घरेलू सामान व वाहनों की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।
0 Response to "नगर निगम सहायक यंत्री के पास मिली करोड़ों की संपत्ति"
एक टिप्पणी भेजें