
नगर पालिका जावरा में कांग्रेस का कब्जा
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी
जावरा। नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए।अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार अनम कड़पा ने बीजेपी की नेत्री रानी पवन सोनी को १० मतों के अंतर से हराया, अनम कडपा को २० मत मिले वही बीजेपी उम्मीदवार को १० मत ही मिलपाए । वही नगर पालिका उपाध्यक्ष पद पर सुशील कोचट्टा निर्वाचित हुए। उन्हें 22 वोट मिले जबकि भाजपा की रुकमणी राजेश धाकड को 8 वोट मिले।
मालवा टाइम्स की खबर पर लगी मोहर
मालवा टाइम्स न्यूज़ पोर्टल पर शीर्षक ' न में हारी न तुम हारे' एव ' कौन बनेगा नपा अध्यक्ष, रात भर चली जोड़ -तोड़' के नाम से समाचार लगाया था, वही आज के परिणाम ने हमारी उक्त खबर पर मोहर लगा दी हे। मालवा टाइम्स ने अपने समाचार में इस बात की शंका ज़ाहिर कर दी थी की दोनों पार्टियों में क्रॉस वोटिंग की संभावना हे।
दो और चार वोट का गणित चर्चा में
अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार अनम कड़पा को 30 में से 20 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के 16 पार्षद थे और 2 निर्दलीय भी कांग्रेस में चले गए फिर भी 18 वोट हो रहे जबकि कांग्रेस को 20 वोट मिले। आखिर ये 2 वोट किसके मिले इसकी चर्चाएं जोरों पर हैं। वही उपाध्यक्ष पद पर सुशील कोचट्टा को २२ वोट मिलना भी सवाल खड़े करता हे, मालवा टाइम्स ने अपने समाचार में इस बात की शंका ज़ाहिर कर दी थी की दोनों पार्टियों में क्रॉस वोटिंग की संभावना हे, वही उपाध्यक्ष पद पर सुशील कोचट्टा को २२ वोट मिलना भी सवाल खड़े करता हे । जानकारो कि माने तो बीजेपी के ४ वोट कांग्रेस अध्यक्ष को मिले हे तो वही दो वोट कोंग्रस के बीजेपी के अध्यक्ष उम्मीदवार को गए हे, और उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा को २२ वोट मिलना यानि कांग्रेस के पुरे १८ और बीजेपी के ४ जिससे ये साफ हो जाता हे की कांग्रेस के २ वोट अध्यक्ष उम्मीदवार को नहीं मिले।अब ये दोनों दलो के लिए सोचनीय और चिंता का विषय हो सकता हे।
0 Response to "नगर पालिका जावरा में कांग्रेस का कब्जा"
एक टिप्पणी भेजें