
युवक की धारदार हथियार से हत्या , फैली सनसनी
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
Comment
युवक की धारदार हथियार से हत्या , फैली सनसनी
जावरा। नामली में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या का सन्देह मृतक के छोटे भाई पर है। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।युवक की हत्तिया किसने की ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हे।
जानकारी के अनुसार,नामली में स्टेशनरोड स्थित शिवशक्ति कालोनी का रहवासी दिलीप पिता मांगीलाल तलोदिया 36 शाम करीब पांच बजे अपने घर में रक्तरंजित अवस्था में मृत पाया गया। मृतक दिलीप की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। नामली पुलिस ने मौके पर पंहुच कर मामले की तफ्तीश प्रारंभ की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक दिलीप का अपने छोटे भाई संतोष तलोदिया से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने जब संतोष को तलाश कर उसे पकडा तो उस वक्त उसके हाथों और कपडों पर खून लगा हुआ मिला। इसी वजह से प्रथम दृष्टया संतोष पर अपने बडे भाई की हत्या का सन्देह किया जा रहा।
0 Response to "युवक की धारदार हथियार से हत्या , फैली सनसनी "
एक टिप्पणी भेजें