
पटवारी अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद
पटवारी अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद
जावरा। पटवारी अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद हो गए। तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोला और ज्ञापन देकर उन्हें हटाने सहित अनेक मांगे रखी। शुक्रवार दोपहर को तहसील कार्यालय परिसर में पटवारी एकत्रित हुए। मप्र पटवारी संघ शाखा जावरा के बैनर पर पटवारी नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपने पहुंचे। पटवारी संघ जावरा शाखा अध्यक्ष गोपाल रावत ने बताया पटवारियों को प्रभारी तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया द्वारा अनावश्यक परेशान किया जा रहा। हमारी मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त से काम बंद कर उग्र आंदोलन किया जाएगा और आगे संपूर्ण जिले के पटवारी अनिश्चतकालीन हडताल पर चले जाएंगे।
ज्ञापन में ये मांगे
तहसीलदार को हटाया जाए वे अनावश्यक पटवारियों को परेशान कर रहे। उनके साथ कार्य करना अब संभव नहीं रहा। ईकेवायसी के नाम पर पटवारी गोपाल रावत को सस्पेंड किया वो गलत हैं। निलंबन निरस्त किया जाए। रविवार व शासकीय अवकाश के दिन पटवारियों को अनावश्यक कार्यालय न बुलाया जाए। पटवारी की फील्ड की जाब हैं लेकिन उन्हें तहसील व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में कार्य के लिए बुलाया जाता हैं तो तत्काल हटाया जाए।
0 Response to "पटवारी अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद"
एक टिप्पणी भेजें