.jpg)
हुसैन टेकरी पर 16 सितंबर को उमड़ेगा आस्था का जन सैलाब
हुसैन टेकरी पर 16 सितंबर को उमड़ेगा आस्था का जन सैलाब
जावरा। विश्व प्रसिद्ध सर्वो धर्म आस्था का केंद्र हुसैन टेकरी पर करोना काल के दो वर्ष पश्चात चेहल्लम का 10 दिवसीय पर्व 7 सितंबर से 16 सितंबर मनाया जा रहा हे हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले इस पर्व का मुख्य आयोजन चूल का होता हे जिसमे धधकते अंगारों पर मातम किया जाता हे जो 16 सितंबर को रात्रि 10 बजे आयोजित होगा।
दूल्हे नंगे पैर धधकते अंगारों पर मातम कर चलेंगे
शिया समुदाय के अनुयायी के दूल्हे नंगे पैर धधकते अंगारों पर मातम कर चलेंगे इस आयोजन को देखने देश विदेश से श्रद्धालु आते है साथ मान्यताओं के अनुसार असाध्य रोगों एव ऊपरी हवा से बाधित लोगो चूल पर चल कर छुटकारा पाते है एव हजरत इमाम हुसैन से श्रद्धा एव आस्था रखने वाले लाखो लोगो अपनी खिराजे अकीदत के फूल पेश कर मन्नत पाते है, इसे लेकर तय्यरी जोर शोर से जारी हे ।इस बार प्रशासन ने खंदक पर चार चूल जलाने के साथ ही जायरीनों को चूल पड़ाव तक पहुंचने के लिए 3 किलो मीटर लम्बे झिग झेग मार्ग का निर्माण किया हे जो एक लंबा घुमाओदार मार्ग होता हे जिससे भिड़ कम हो कर भाग दौड़ नही हो पाती जो पूर्णतय सुरक्षित होता हे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था
जायरीनों के ठहरने के लिए हुसैन टेकरी के स्थाई सराय लाज कमरे एव टेकरी परिसर में प्रायवेट होटल लाज के अलावा टेकरी प्रशासन ने 155 टीन सेट के 10 बाय 10 के कमारो का निर्माण किया जिसमे पानी बिजली शौचालय की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई हे इसी के साथ श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ की उपलब्धता पर प्रशासन का पूरा नियंत्रण होगा जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता व्यवस्था के लिए 150 सीसी टीवी केमरे पेट्रोल पंप से लेकर हुसैन टेकर परिसर चूल पड़ाव एव टाप शरीफ तक लगाए गए हैं जिससे अपराधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाएगा साथ ही श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य को लेकर हमने टेकरी परिसर में 10 बेड का एक हस्पिटल बनाया हे जिसमे पूर्ण चिकित्सा सुविधा रहेगी टेकरी प्रशासन ने करोना के चलते दो वर्ष पश्चात होने वाले चेहल्लम पर्व जिसमे इस बार तीन गुना करीब 3 लाख जायरीनों की आने की संभावना है को देखते हुए पेय जल की समुचित व्यवस्था की हे।
0 Response to "हुसैन टेकरी पर 16 सितंबर को उमड़ेगा आस्था का जन सैलाब "
एक टिप्पणी भेजें