.jpg)
जिले में बाइक चोर सक्रीय, 2 बाइक चोरी
रविवार, 11 सितंबर 2022
Comment
पिपलौदा में 2 बाइक चोरी की वारदात
जावरा। जिले में चोरिया थमने का नाम नहीं ले रही हे। बाइक चोर मुख्य बाजारों में भी बाइक चोरी करने से नहीं डर रहे है। पिपलौदा में 2 बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई जो पिपलोदा के अलग-अलग स्थानों से चोरी गई हैं।
जानकारी के अनुसार पिपलोदा निवासी अल्लानूर पिता सुलेमान मंसूरी कि बाइक शनिवार को दुकान के बाहर रोज की तरह की खड़ी थी। शाम साढे़ 6 बजे अचानक बाइक गायब हो गई। पहले खोजबीन की लेकिन नहीं मिली। पुलिस को आवेदन दिया था, जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी तरह पिपलोदा निवासी कमल पिता हिरालाल गुर्जर ने बताया कि एक हफ्ते पहले वे किसी काम से नया बस स्टैंड गए थे। वहां उन्होंने बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद आए तो बाइक गायब थी। खोजबीन की लेकिन नहीं मिली। फिर आवेदन दिया था । अब चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
0 Response to "जिले में बाइक चोर सक्रीय, 2 बाइक चोरी"
एक टिप्पणी भेजें