
पोहा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत
पोहा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के उद्योगपूरी इलाके में स्थित बिंदल पोहा फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम को अचानक शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. इस आगजनी की घटना में चार महिलाएं झुलस गई जिनमें से 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस आग की घटना में मरने वालों में दुर्गा बाई पति राधेश्याम निवासी बोरखेड़ी, ज्योति बाई निवासी नागझिरी, छम्मा बाई निवासी नेहरू नगर नागझिरी हैं. जबकि सीमा बाई गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री मालिक राकेश बिंदल से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना घटित हुई है. पुलिस के मुताबिक सभी पीड़ित महिलाएं गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके घर वाले फैक्ट्री से छुट्टी होने का इंतजार करते रह गए, जबकि महिलाओं की हादसे में दुखद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ था तो पोहा फैक्ट्री में 20 कर्मचारी कार्यरत थे, इनमें से अधिकांश महिलाएं कर्मचारी फैक्ट्री में काम करती थी।
एसपी ने बताया कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं. इस मामले में यदि कोई भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "पोहा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत"
एक टिप्पणी भेजें