
कांग्रेस में वरिष्ठ दरकिनार, युवा देखेंगे समिति प्रभार
कांग्रेस में वरिष्ठ दरकिनार, युवा देखेंगे समिति प्रभार
डेस्क रिपोर्ट। जिस तरह से कांग्रेस में देश एव प्रदेश लेवल पर वरिष्ठों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा हे, कुछ उसी तर्ज़ पर नगर पालिका जावरा में भी वरिष्ठों को सलाहकार बनाने के नाम देकर दरकिनार करने की मुहीम चलाई गई हे। बुधवार को पीआईसी की 7 समितियों के नामों की लिस्ट शाम को सार्वजनिक कर दी गई। इसमें 6 पहली बार पार्षद बनने वालों के नाम हैं। केवल एक लोकेश विजवा ऐसे पार्षद है, जो पहले भी पार्षद रह चुके हैं। इसके पीछे काफी हद तक नोट बंदी के बाद देश में जो हालत बने और लगातार सत्ता से बहार रहने के बाद विपक्षी पार्टिया फंड को लेकर परेशानी का सामना कर रही हे, ऐसे हालात में पार्टी अपने असुलो से हटकर फैसले करने पर मज़बूर हुई हे। यही वजह हैकि कुछ युवा या तो नेताओ के परिवार से या पैराशूट से धनबल के सहारे सत्ता तक पहुंच रहे हे, इन युवा मुख्याओ को अपने माताहद युवाओ की टीम चाहिए, जो कम समझदार हो जिसको ..., उसी तर्ज़ पर नगर में भी पीआईसी का गढन किया गया हे।
दमदार नेता पीआईसी से बाहर
ये सभी जानते हे की पंजा छाप पार्टी में विरोध करने की स्थिति में कोई भी वरिष्ठ नहीं है, कुछ विरोध कर सकते थे तो निकाय चुनाव में उनको ..., हार का सामना करना पड़ा वही एक दबंग नेता वार्ड १७ से निर्दलीय चुन कर आए निज़ाम काज़ी को पीआईसी में जगह नहीं मिलना क्या दर्शाता हे। जबकि काज़ी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर कांग्रेस को वोट देना उसके बाद नाटकीय घटना क्रम में काज़ी को पार्टी में लेना फिर पार्टी से बाहर करना ये दर्शाता हे की कही न कही पार्टी अपने असुलो से भटक गई हे या ....????
0 Response to "कांग्रेस में वरिष्ठ दरकिनार, युवा देखेंगे समिति प्रभार "
एक टिप्पणी भेजें