
महिला से दोस्ती की कीमत बुजुर्ग ने जान देकर चुकाई
इज्जत जाने के डर से बुजुर्ग ने दी जान
जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाने का बताया जा रहा है। यहां फ्लाइंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुआ विलास दलवी लगभग तीन साल से आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर के पद पर काम कर रहा था। बुजुर्ग के परिजनों ने बार-बार फोन ना उठाने के बाद घर आकर देखा तो विलास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रूम से विलास का फोन मिला जिसकी जांच करने पर पुलिस ने खुलासा किया कि एक महिला के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के कारण विलास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि विलास घर में अकेला रहता था। विलास ने अपना अकेलापन दूर करने लिए मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर एक प्रोफाइल बनाई जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई।
कुछ दिन बाद दोनों वीडियो कॉल पर बातें करने लगा उसी दौरान महिला ने विलास का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी। अपनी इज्जत जाने के डर से विलास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
0 Response to "महिला से दोस्ती की कीमत बुजुर्ग ने जान देकर चुकाई "
एक टिप्पणी भेजें