
हुसैन टेकरी पर धधकते अंगारों पर से गुजरे श्रद्धालू
शनिवार, 17 सितंबर 2022
Comment
हुसैन टेकरी पर धधकते अंगारों पर से गुजरे श्रद्धालू
जावरा। हुसैन टेकरी पर लाखो जायरीनों की मौजूदगी में इमाम हुसैन की याद में मनाएं जा रहे चेहल्लुममें बिती रात हुई मातम-ए-खंदक की रस्म में हज़ारो लोग धधकते अंगारों पर से गुजरे।
चूल आयोजन में दुनिया के छह देशों से जायरीन पहुंचे। इनमे ब्रिटेन, न्यूजीलेंड, दुबई, अमेरिका, पाकिस्तान, इरान आदि प्रमुख है। मुख्य आयोजन के दिन तक विदेशियों के आने का क्रम जारी रहा।
शाम होते
होते लाखों जायरीन
हुसैन टेकरी पर
पहुंचे चुके थे।
रियासत काल से चली आ रही बरसों पुरानी परंपरा से हो रहे इस आयोजन में लाखो जायरीनों की मौजूदगी में रात 10 बजे से मैदान में परंपरानुसार चूल जलाने की रस्म प्रारंभ हुई। इस वर्ष 4 चूल जलाई गई, इस बार 21 की जगह सबसे आगे लक्की ड्रा में चयनित 48 दूल्हे अंगारों पर से गुजरे। इसके बाद अन्य जायरीनों का अंगारों पर से निकलना प्रारंभ हुआ । या हुसैन या हुसैन के नारों के बीच देर रात तक करीब 30 हजार लोग अंगारों पर से गुजरे। मान्यताओं के अनुसार असाध्य रोगों एव ऊपरी हवा से बाधित लोगो चूल पर चल कर छुटकारा पाते है एव हजरत इमाम हुसैन से श्रद्धा एव आस्था रखने वाले लाखो लोग अपनी खिराजे अकीदत के फूल पेश कर मन्नत पाते है।
0 Response to "हुसैन टेकरी पर धधकते अंगारों पर से गुजरे श्रद्धालू"
एक टिप्पणी भेजें