-->

Featured

Translate

हार्डवेयर व्यवसाई से फिरौती मांगने वाले आरोपी धराए
f

हार्डवेयर व्यवसाई से फिरौती मांगने वाले आरोपी धराए

 

                                हार्डवेयर व्यवसाई से फिरौती मांगने वाले आरोपी धराए

                                       

जावरा। जिले के बड़ावदा में हार्डवेयर व्यवसाई ताहिर हुसैन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर धमकाते हुए तीस लाख की मांग करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि फिरौती के जरिए लाखों रुपए वसूलने की बात सामने आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के निर्देशन में 2 टीमें बनाई गई इस तरह पुलिस टीम साइबर सेल आधुनिक सूचना तकनीक और मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।

आरोपियों ने व्यवसाई को धमकाने के लिए फर्जी सिम मोबाइल और धमकाने के लिए नकली पिस्टल का इंतजाम किया और इनमें से एक आरोपी ने मोबाइल लगाकर हार्डवेयर व्यवसाई ताहिर हुसैन को धमकाया और तीस लाख फिरौती की मांग की जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़े गए एक आरोपी पर रतलाम के माणक चौक थाने में अपराध दर्ज है पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन 4 सिम और पिस्टल जैसा दिखाई देने वाला लाइटर जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार धराए गए आरोपी इस्माइल पिता सलाम मेवाती 23 वर्ष ग्राम ललियाना बड़ावदा, अरबाज 23 वर्ष बड़ावदा शाहरुख पिता जफर मेवाती 26 वर्ष जबरन कॉलोनी नागदा, आलम पिता लियाकत खां मेवाती 29 वर्ष आलोट, दशरथ पिता रामलाल मालवीय 19 वर्ष देलवाड़ी थाना झारडा उज्जैन है।

0 Response to "हार्डवेयर व्यवसाई से फिरौती मांगने वाले आरोपी धराए"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article