
रामेश्वर शर्मा के बयान पर आरिफ मसूद का पटलवार
रामेश्वर शर्मा के बयान पर आरिफ मसूद का पटलवार
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा एक बार फिर तीर्थ दर्शन योजना की पहली ट्रेन यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन शुरू होने से पहले ही भोपाल के हुजूर विधायक हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी बंद करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। इसे लेकर भाजपा से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है।
जानकारी के अनुसार तीर्थ दर्शन योजना की पहली ट्रेन यात्रा में अजमेर शरीफ न जोड़ने पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अजमेर शरीफ जाने की क्या जरूरत है, अजमेर शरीफ किसको जाना है। पहले हिंदुओं के 33 करोड़ देवी देवताओं के सभी को पहले उनके दर्शन करने दो। वैसे भी इस्लाम में तो दूसरे धर्म के शासन के पैसे से जाना गलत माना जाता है। तो ऐसे में हज यात्रा की सब्सिडी भी बंद होना चाहिए।
इस बयान पर पटलवार करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह देश सबका है, रामेश्वर शर्मा के अकेले का देश नहीं है। देश में रहने वाले हर व्यक्ति को अपने मजहब का पूरा करने का अधिकार है। यह अधिकार रामेश्वर शर्मा नहीं छीन सकते। सरकार अच्छा काम कर रही है, जो आरोप लगाते थे उनको साबित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि ये सब केवल चुनाव जीतने का फंडा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है । जानकारी के अनुसार प्रदेश के 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, इस योजना में तीर्थ दर्शन कर सकते है। आवेदन संबंधित जिले निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेंगे। यात्रियों का चयन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
0 Response to "रामेश्वर शर्मा के बयान पर आरिफ मसूद का पटलवार"
एक टिप्पणी भेजें