
नगर परिषद चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा
सैलाना नगर परिषद चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा
जावरा। सैलाना नगर परिषद चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. यह कांग्रेस की परंपरागत सीट है. कुल 15 वार्डो में कांग्रेस के 9 पार्षद जीत के आए हैं, बीजेपी के 4 और 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है. गौरतलब है भाजपा को यहां खुद बीजेपी के बागी उम्मीदवारों ने खासा नुकसान पहुंचाया है. जबकि बीजेपी ने खुद यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था लेकिन सीएम की आम सभा का बहुत ज्यादा असर इस चुनाव पर देखने को नहीं मिला. वहीं कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता इस सीट पर प्रचार करनें नहीं आया. स्थानीय नेताओं ने अपने दम पर ही एक बार फिर से कांग्रेस के गढ़ को बचाया।
कांग्रेस - 9
भाजपा-4
निर्दलीय-2
1 मीरा राजेश पाटीदार 316 कांग्रेस
2 सलोनी मांडोत 195 कांग्रेस
3 कुलदीप कुमावत 218 भाजपा
4चेतन्य शुक्ला 123 कांग्रेस
5 जगदीश पाटीदार 252 कांग्रेस
6 मुकेश पाटीदार पटेल 281 भाजपा
7 राधा पाटीदार 284 कांग्रेस
8 चंदा पारगी 277 भाजपा
9 सुनीता पाठक 329 कांग्रेस
10 कृष्णा चंदेल 297 कांग्रेस
11पुष्पा राठौर 233 कांग्रेस
12 आशा कुमावत 216 भाजपा
13 विशाल धबाई 199 निर्दलीय
कांग्रेस से जुड़े अलग पैनल से लड़े
14 हेमलता विशाल धबाई 384 निर्दलीय
15 मंगलेश कसेरा 330 कांग्रेस
0 Response to "नगर परिषद चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा"
एक टिप्पणी भेजें