
लव मैरिज से आत्महत्या तक का .......
राऊ में रहने वाली दंपत्ति ने मोत को लगाया गले
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के राऊ में रहने वाली एक दंपती ने आत्महत्या कर ली, दोनों ने करीबन 5 साल पहले लव मैरिज की थी, बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर दोनों के शव उनके घर में मिले। पत्नी का शव बेड पर था, जबकि पति फंदे पर झूल रहा था। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में किचन की दीवार पर हल्दी से दो लाइन में लिखा सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें माता-पिता की गलती के कारण जान देने की बात लिखी गई है। दम्पत्ति की तीन साल की बेटी है।
जानकारी के अनुसार दम्पत्ति इससे पहले खजराना इलाके में रहते थे और एक दिन पहले ही राऊ के बड़ा बाजार इलाके में रहने आए थे। इंदौर के बड़े बाजार में हुई इस घटना के बाद से सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि संजय पटेल और उनकी पत्नी मोहिनी ने अपनी मर्जी से शादी की थी, परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दंपती ने किचन की दीवार पर माता-पिता की गलती के कारण जान देने की बात लिखी। साथ ही लिखा है कि इसमें उसकी भाभी की कोई गलती नही है। वह अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है कि यह बात मोहिनी ने लिखी है या फिर संजय ने। पुलिस ने मोहिनी और संजय की उंगलियों के निशान भी लिए हैं। वही दम्पत्ति की तीन साल की मासूम बच्ची फिलहाल घटना के वक़्त अपने मामा के घर में थी, वह अंजान थी कि सके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं है।
0 Response to "लव मैरिज से आत्महत्या तक का ......."
एक टिप्पणी भेजें