
रावण ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
2023 में सभी सीटों पर आजाद समाज पार्टी लड़ेगी चुनाव
चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि कमजोरी की आवाज को बल देने के लिए वो मध्यप्रदेश में साइकिल यात्रा भी करेंगे। चंद्रशेखर आजाद रावण ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा हैं। ऐसे में अब उन्हें जागने की जरूरत है। सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि अब वे बीजेपी और कांग्रेस दोनों को समर्थन ना देते हुए आजाद समाज पार्टी को विकल्प मानकर विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएं।
अगर ऐसा होता है तो उन्होंने विधानसभा के बाहर मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 6 किसानों की प्रतिमा भी स्थापित करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने बहुजन समाज को 52 प्रतिशत तक आरक्षण देने का जिक्र भी किया। चंद्रशेखर आजाद ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे कॉरपोरेट जगत पास मौजूद संपत्तियों को पुनः सरकारी संपत्ति में बदलेंगे।
0 Response to "रावण ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना "
एक टिप्पणी भेजें