
एएसआई रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
बुधवार, 21 सितंबर 2022
Comment
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के कई जिलों से अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत लेने की शिकायतें सामने आती रहती हैं । ताजा मामला खंडवा जिले से सामने आया है, जहां एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खालवा थाना क्षेत्र के गांव खारकला निवासी सत्यम सोनी ने एएसआई अनिरूद्ध दुबे की शिकायत की थी। आवेदक ने शिकायत में बताया कि एएसआई दुबे ने फरियादी रामचंद्र कोरकू की शिकायत पर सत्यम सोनी और उसके भाई को आरोपी बनाया था। जिसमें सत्यम के भाई की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वहीं सत्यम की गिरफ्तारी रोकने के लिए एएसआई ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से सोनी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था। लोकायुक्त पुलिस की जांच में शिकायत सही पाई गई। रिश्वत देने का आशय सत्यम सोनी को फरारी कटवाना था। बुधवार को एएसआई अनिरुद्ध दुबे ने थाना खालवा स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में आवेदक को रिश्वत की राशि लेकर बुलाया था। आरोपी ने जैसे ही रिश्वत की राशि एएसआई को दी, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद उन्हें खालवा के रेस्ट हाउस ले जाया गया है। जहां पर आगे की कार्रवाई की गई।
0 Response to "एएसआई रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें