
त्वचा के लिए फिटकरी कितनी लाभकारी जाने
त्वचा के लिए फिटकरी कितनी लाभकारी जाने
डेस्क रिपोर्ट । घुटने की त्वचा काले होने की समस्या बहुत आम है। यह समस्या हम में से ज्यादातर लोगों के साथ है। टाइट कपड़े पहना, निक्कर में घूमना, धूप के संपर्क और त्वचा कपड़ों से रगड़ने के कारण घुटनों पर पिगमेंटेशन हो जाती है, या त्वचा काली पड़ जाती है। जिससे आपके घुटनों का हिस्सा पूरी टांग की त्वचा से काफी अलग लगता है। इसके कारण लोग शॉर्ट ड्रेस या निक्कर आदि पहने में काफी शर्म महसूस करते हैं, क्योंकि घुटनों की असमान रंगत देखने में काफी खराब लगती है। लोग घुटनों का कालापन दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन काली त्वचा से छुटकारा नहीं मिलता है।
जानकारी के अनुसार घुटनों का कालापन दूर करने के लिए आप क्या कर सकते हैं, हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं, कि त्वचा का कालापन दूर करने में फिटकरी का प्रयोग बहुत लाभकारी है। फिटकरी की मदद से आप काले घुटनों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
फिटकरी को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। फिटकरी में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। फिटकरी एक बेहतरीन एंटीबायोटिक, साथ ही यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। जिससे यह न सिर्फ त्वचा के घाव, फटी त्वचा आदि को ठीक करने में मदद करती है। बल्कि कील-मुंहासे, तैलीय त्वचा, टैनिंग, पिगमेंटेशन, त्वचा के निशान और दाग-धब्बों को दूर करने में भी मदद करती है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करने और डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में भी बहुत लाभकारी है।
घुटनों का कालापन दूर करने के लिए आप फिटकरी का कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं। आप नींबू के रस में फिटकरी का पाउडर मिलाकर इसे घुटनों पर लगा सकते हैं। साथ ही आप गुलाब जल में बेकिंग सोडा और फिटकरी का पाउडर मिलाकर, इस मिश्रण को घुटनों की काली त्वचा पर लगा सकते हैं। हालंकि आप सिर्फ पानी में फिटकरी को भिगोकर भी सीधे घुटनों पर रगड़ सकते हैं।
0 Response to "त्वचा के लिए फिटकरी कितनी लाभकारी जाने "
एक टिप्पणी भेजें