युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में 17 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि एक युवक से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने घटना में युवती का मोबाइल फोन जब्त किया है। पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 17 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिजन काम पर गए थे। वही छोटी बहन कोचिंग गई हुई थी। जब परिजन शाम को आए तो युवती फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल फोन जब्त किया है। परिजनों का आरोप है कि राजू नामक युवक बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पर आगामी कार्यवाही की बात कही है।
0 Response to "युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या "
एक टिप्पणी भेजें