
हत्यारा सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आरोपी ने 6 हत्याएं कबूली
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 6 हत्याएं करने की बात कबूल की है। सागर शहर में उसने अलग-अलग जगहों पर 4 और 72 घंटे में ही 3 सुरक्षा गार्ड्स की हत्या की थी। जबकि एक हत्या भोपाल और इससे पहले एक हत्या एक महाराष्ट्र के पुणे में की थी। पुलिस ने बताया कि 250 पुलिसकर्मियों की 10 टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने बताया की शिवप्रसाद को पकड़ना आसान नहीं था क्योंकि आरोपी कोई सुराग नहीं छोड़ रहा था। हालांकि हत्या करने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल अपने साथ जाता था। और इसी आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस किया और पकड़ लिया। वहीं सागर जिले के एसपी पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह केजीएफ फिल्म से इंस्पायर है और मशहूर होने के लिए लोगों के मौत के घाट उतार देता है। वहीं सागर के सनकी सीरियल किलर का हत्या करते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया। जिसमें सीरियल किलर भोपाल में सोते हुए चौकीदार की हत्या करते हुए नजर आया। चौकीदार की हत्या के बाद सीरियल किलर बेख़ौफ़ होकर चौकीदार की लाश के पास ही बैठा रहा। भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में भीसीरियल किलर ने गार्ड को मौत के घाट उतारा था।
0 Response to "हत्यारा सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें