
चार थाना प्रभारियों को इनाम सात को सजा
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
Comment
सुबह-सुबह एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास
रतलाम । एसपी अभिषेक तिवारी ने मंगलवार सुबह रेडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी थानों के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लेकर थाना प्रभारियों से सवाल-जवाब भी किए। मंगलवार सुबह -सुबह एसपी ने जिले के थाना प्रभारियों की क्लास ली। इस दौरान संतोषजनक कार्य नहीं पाए जाने पर जिले के सात थाना प्रभारियों को जहां अर्थदंड की सजा एसपी ने दी, वही अच्छा कार्य करने पर चार थाना प्रभारियों को शाबाशी और नगद इनाम भी देने की बात कही।
चार को इनाम सात को सजा
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में संतोषजनक कार्य नहीं पाए जाने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने संबंधित थाना प्रभारियों पर जमकर नाराजगी जाहिर की। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना, रिंगनोद, बाजना, रावटी, कालूखेड़ा ,शिवगढ़, आइए जावरा थानों में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टि जनक निराकरण नहीं होने पर एसपी ने 3 से 5 हजार तक के अर्थदंड की सजा दी। सभी थाना प्रभारियों को ठीक से कार्य करने की हिदायत भी दी गई।
स्टेशन रोड, ताल, जावरा शहर और नामली थाना प्रभारियों को शाबाशी
वही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अच्छा कार्य करने पर स्टेशन रोड, ताल, जावरा शहर और नामली थाना प्रभारियों को शाबाशी और नगद इनाम भी दिया गया। एसपी अभिषेक तिवारी ने सभी थाना प्रभारी को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही नहीं करने और पूरी गंभीरता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
0 Response to "चार थाना प्रभारियों को इनाम सात को सजा "
एक टिप्पणी भेजें