-->

Featured

Translate

मारुति सुजुकी की ये दमदार SUV, कल देगी दस्तक
f

मारुति सुजुकी की ये दमदार SUV, कल देगी दस्तक

                                               मारुति सुजुकी की ये दमदार SUV, कल देगी दस्तक 

                                                     

डेस्क रिपोर्ट। मारुति सुजुकी की एसयूवी बाजार में तहलका मचाने जा रही है, लंबे समय से मारुति सुजुकी की जिस गाड़ी का इंतजार था, आखिर वो सोमवार को बाजार में दस्तक देने जा रही है.। कंपनी की बहुचर्चित एसयूवी ग्रैंड विटारा को सोमवार को लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि लॉन्च से पहले ही इस गाड़ी की 55 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई हैं, दो इंजन स्पेसिफकेशंस के साथ लॉन्च हो रही इस गाड़ी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 27.97 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगी. ग्रैंड विटारा माइल्ड हाईब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड दो ऑप्शंस के साथ आएगी।

जानकारी के अनुसार कंपनी इसकी बिक्री अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा से करेगी.। इस गाड़ी को टोयोटा हाईराइडर के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कार के माइल्ड हाईब्रिड वर्जन में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन होगा. ग्रैंड विटारा 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ उपलब् होगी. वहीं स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन में टोयोटा का 3 सिलेंडर 1.5 एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी. ये -सीवीटी गेयरबॉक्स से लैस होगी।

ग्रैंड विटारा के डिजाइन की बात की जाए तो इसे अग्रेसिव लुक दिया गया है । इसमें शॉर्प नोज और चौड़े ग्रिल हैं. वहीं स्टीयरिंग व्हील डिजाइन, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्स और वेंट्स टोयोटा हाईराइडर जैसे ही हैं फीचर्स के मामले में ग्रैंड विटारा काफी लोडेड गाड़ी है और इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइट, सीरी वॉयस कमांड, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग हैं



0 Response to "मारुति सुजुकी की ये दमदार SUV, कल देगी दस्तक "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article