
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते, पटवारी धराया
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते, पटवारी धराया
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ में ट्रैप कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए पटवारी को 10 हजार रुपये रिश्वत के साथ धर दबोचा। ग्रांव झकनावदा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ निवासी आवेदक चंद्रशेखर राठौर पिता दिनेश राठौर के अनुसार उसके चाचा महेश पिता ग़ौरीशंकर राठौर के नाम की जमीन में नाम सुधार करवाना था।इसके लिए पहले वह नायब तहसीलदार फिर तहसीलदार से मिला, लेकिन उनके द्वारा कहा गया की इसके लिए वह पटवारी से मिले वही नाम सुधार करेगा।
जानकारी के अनुसार जब आवेदक पटवारी विजय वसुनिया से मिला तो नाम सुधार करने के एवज़ में आरोपी पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। इस संबंध में फरियादी द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर में शिकायत की थी। सत्यापन के बाद आरोपित पटवारी विजय वसुनिया को फरियादी से प्रथम किस्त के रूप में बुधवार को रिश्वत की 4000 रुपये लेते हुए लोकायुक्त टीम इंदौर ने रंगे हाथों ट्रैप किया। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की है।
0 Response to "10 हजार रुपये की रिश्वत लेते, पटवारी धराया "
एक टिप्पणी भेजें