
विजया दशमी पर जावरा में 3 जगह हुवा रावण दहन
विजया दशमी पर जावरा में 3 जगह हुवा रावण दहन
जावरा । कोरोना काल की बंदिशे खत्म होने के बाद दशहरे को लेकर काफी उत्साह देखा गया। परंपरागत रावण दहन इकबाल गंज मैदान पर हुवा । यहां 51 फीट का रावण तथा 31-31 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए ।
दशहरा उत्सव समिति प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ समिति के संरक्षक व भारत सिंह पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने रावण को तलवार मार कर अपनी परंपरा का निर्वहन किया। इसी दौरान तेली गली तारनाका से मेवाड़ा तेली समाज द्वारा रामजी की सवारी शहर में भ्रमण करती हुई इकबाल गंज मैदान में पहुंची वहां पर राम रावण मैं यह दुआ और डिजिटल आतिशबाजी ने भी जनता का मन मोह लिया समिति के संरक्षक व सदस्यों ने राम रावण बन कर आए युवकों का स्वागत सम्मान किया उसके बाद राम बनकर आए युवक ने अग्निबाण चलाकर रावण का दहन किया। रावण का दहन करने के पश्चात राम जी का स्वरुप बनकर आए युवक सीता जी को लेकर अयोध्या की ओर चल दिए यार राम जी की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस तेली गली पहुंची।
दशहरा उत्सव समिति सेजावता के पवन गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेजावता मैं 51 फीट के रावण का दहन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रावण दहन का कार्यक्रम किया गया। रावण दहन के पूर्व रामजी की सवारी पहुँची ओर राम रावण में युद्ध हुवा उसके पश्चात ठाकुर राम सिंह गहलोत ने रावण को तलवार मारी युद्ध उसके पश्चात राम जी ने अग्निबाण मारकर रावण का दहन किया।
0 Response to "विजया दशमी पर जावरा में 3 जगह हुवा रावण दहन"
एक टिप्पणी भेजें