
सिलेंडर में विस्फोट से 4 लोग जिंदा जले, 16 गंभीर
रिफिलिंग करते समय हुए धमाके,4 जले 16 झुलसे
डेस्क रिपोर्ट। जोधपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट से 4 लोग जिंदा जल गए। 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। धमाके से करीब एक किलोमीटर का इलाका दहल उठा। मामला जोधपुर के कीर्ति नगर इलाके का है। हादसे के बाद घर में कई घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर भी मिले। ये भी आग की चपेट में आ गए थे।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 3 बजे आवासीय क्षेत्र कीर्ति नगर में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग के दौरान गैस लीकेज हुआ था। आस-पास कॉलोनी में खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। घटना दोपहर 2 से 2:15 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह मकान कोजाराम लोहार का है। कोजाराम के चार भाई का परिवार इसी घर में रहता है। अस्पताल में भर्ती 16 में से करीब 8 लोग 80 फीसदी तक झुलस गए हैं। यह भी सामने आ रहा है कि कोजाराम का बेटा गैस रिफिलिंग का भी काम करता था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हादसा किस वजह से हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि रिफिलिंग के दौरान ये हादसा हुआ है।
हादसे में मरने वालों में से 3 बच्चों समेत एक युवक है। आग की चपेट में आने से नीकू (12), विक्की (15), सुरेश (45) और कोमल (13) की मौत हो गई। नक्ष (11), निरमा (37), शोभा (50), सरोज (30), हरिराम (42), नितेश (14), कंचन (30), राजवीर (5), खुशी (2), पारसराम (25), दिव्यांशु (16), अशोक (33), अनराज (42), सूरज (24) और भोमाराम (60) झुलस गए। एक घायल के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है।
0 Response to "सिलेंडर में विस्फोट से 4 लोग जिंदा जले, 16 गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें