
भारतीय टीम 7वीं बार बनी एशिया कप चैंपियन
भारतीय टीम 7वीं बार बनी एशिया कप चैंपियन
डेस्क रिपोर्ट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वुमेंस एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम 8 में से 7वीं बार टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। 2012 से पहले यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। भारतीय महिला टीम हर बार फाइनल में पहुंची है। साल 2018 में बांग्लादेश ने उसे हरा दिया था। इसके अलावा बार वह चैंपियन बनी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से केवल दो बल्लेबाज ही दहाई कां आंकड़ा पार कर पाए। नंबर 10 की बल्लेबाज इनोका राणावीरा ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। ओशादी रणसिंघे ने 13 रन बनाए।
भारतीय ने 66 रन के टारगेट को 8.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। शैफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इनोका राणावीरा और कविशा दिलहरी ने 1-1 विकेट लिया।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लीग स्टेज में टीम को केवल पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में नंबर -1 पर रही। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान कहा कि टूर्नामेंट में अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनल में गेंद से रेणुका सिंह और बल्ले से मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह को प्लेयर ऑप द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
0 Response to "भारतीय टीम 7वीं बार बनी एशिया कप चैंपियन"
एक टिप्पणी भेजें