
शिक्षक से परेशान छात्रा ने मोत को लगाया गले
बुधवार, 5 अक्टूबर 2022
Comment
शिक्षक से परेशान छात्रा ने मोत को लगाया गले
जावरा। सैलाना में छात्रा
ने
जहरीला
पदार्थ
खाकर
आत्महत्या कर
ली।
छात्रा
की
खुदकुशी के
बाद
आक्रोशित परिजन
ने
सैलाना
थाने
के
सामने
ही
शव
सड़क
पर
रख
विरोध
जताया।
परिजन
का
आरोप
है
कि
आरोपी
बेटी
को
फोन
लगाकर
परेशान
करता
था।
तंग
आकर
उसने
जहर
खाकर
आत्महत्या कर
ली
जानकारी के अनुसार आज
सुबह
सैलाना
निवासी
17 वर्षीय
बालिका
की
मौत
जहरीला
पदार्थ
खाने
की
वजह
से
हो
गई।
इसके
बाद
उसके
परिजनों ने
सैलाना
पुलिस
थाने
के
सामने
शव
रखकर
सैलाना
के
ही
आशीष
पर
छात्रा
को
प्रताड़ित करने
का
आरोप
लगाया।
मृतक
छात्रा
सैलाना
के
एक
निजी
स्कूल
में
7वीं
कक्षा
की
छात्रा
थी।
वहीं
आरोपी
युवक
आशीष
पाटीदार वहां
शिक्षक
के
पद
पर
कार्यरत था।
मृतका
के
परिजन
ने
आरोप
लगाया
है
कि
आशीष
बालिका
को
फोन
लगाकर
परेशान
करता
था।
इस
वजह
से
उसने
जहरीला
पदार्थ
खाकर
आत्महत्या कर
ली।
स्थानीय लोगों और परिजनों का आक्रोश बढ़ता देख सैलाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आशीष पाटीदार को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल भी जप्त किया है।
0 Response to "शिक्षक से परेशान छात्रा ने मोत को लगाया गले "
एक टिप्पणी भेजें