
लिव-इन में रह रही युवती ने की आत्महत्या
लिव-इन में रह रही युवती ने की आत्महत्या
डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में युवती ने कांच के टुकड़े से खुद का गला रेत कर आत्महत्या कर ली। युवती अपने दोस्त के साथ लिव-इन में रह रही थी। युवती के लिव-इन पार्टनर ने कहा कि विवाद होने के बाद उसने ने कांच के टुकड़े से खुद का गला रेत कर सुसाइड कर ली। पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज जांच में जुट गई है।
दरअसल जानकारी के अनुसार लिव इन में रह रही युवती ब्यूटीशियन थी और सिक्किम की रहने वाली थी। उसकी बॉडी में कांच और चाकू से वार के घाव देखने को मिले है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक महीने से लिव इन में रह रहे थे। शनिवार रात दोनों ने ड्रिंक किया लेकिन इसी बीच बॉयफ्रेंड के मोबाइल पर किसी अन्य लड़की का कॉल आया। और वह उससे बात करने लगा। ब्यूटीशियन के बॉयफ्रेंड ने बताया वह नशे की हालत में बेकाबू हो गई। और मेरे साथ मारपीट करने के बाद घर के सामान में तोड़फोड़ की। मैं फोन पर बात करते हुए दूसरे कमरे में चला गया और कुंडी लगा ली। लेकिन जब थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो उसने कांच की बोतल और चाकू से खुद को जख्मी कर लिया था। उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल में एडमिट कराया हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वहीं पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना चाकू और कांच के टुकड़े मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं से प्रेमा के शरीर पर चोट लगी है। इसके अलावा शराब की बोतल मिली है। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से भी जांच कराई है। जिससे ये सामने आ जाए कि प्रेमा ने खुदकुशी की है या मर्डर हुआ है।
0 Response to "लिव-इन में रह रही युवती ने की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें