
अवैध निर्माण पर आज चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड में चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
रतलाम। मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड में अवैध निर्माण पर आज जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के पास 1886 से जो जमीन ईसाई समाज के चर्च नाम पर हैं, उस जमीन पर बने मकानों पर शुक्रवार दोपहर बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तोड़ना शुरू किया। प्रशासन ने यह कार्रवाई सर्वे क्रमांक 87 की जमीन पर की है।
जिला प्रशासन की अचानक हुई कार्रवाई के कारण समाज आक्रोशित हो गया। समाज जनों का आरोप था कि बिना किसी सूचना के जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई कर दी। इसका विरोध करते हुए कहा कि हम सालों से यही पर रह रहे हैं, कहां जाएंगे। 5:30 बजे समाज की महिलाओं ने सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक पर चक्का जाम कर दिया। इसके चलते दो और चार पहिया वाहन चालक जहां परेशान हुए वहीं रतलाम बांसवाड़ा चलने वाली बसों को भी मार्ग बदलना पड़ा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आश्वासन के बाद तकरीबन 7:30 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार ईसाई समाज ने 1886 में सर्वे क्रमांक 87,88 और 89 जमीन बारी बारी से हसनअली बोहरा से खरीदी गई। पूरी जमीन चर्च की है। मिशन कंपाउंड में 1906 मिशनरी का 10000 वर्ग फीट में हॉस्पिटल शुरू हुआ। करीब 7000 वर्ग फीट में ओपीडी बनाया। 100 साल से अधिक समय तक चिकित्सा सेवा करने वाले अस्पताल 2010 में बंद हुआ। 18000 वर्ग फीट में नर्स क्वाटर बनाए गए है। जो पूरे परिसर में 3035 परिवार रहते हैं। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम की कार्रवाई शुरू कर दी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा के उपरांत चक्का जाम समाप्त किया उनका कहना था कि चर्चा के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी तब तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
0 Response to "अवैध निर्माण पर आज चला जिला प्रशासन का बुलडोजर"
एक टिप्पणी भेजें