
टीवी सीरियल कलाकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रविवार, 16 अक्टूबर 2022
Comment
टीवी सीरियल कलाकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एक टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भिजवाया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। ये रिश्ता क्या कहलाता है से हुई थी करियर की शुरूआत।
जानकारी के अनुसार वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी का है। कई सालों से इंदौर में रह रही टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर ने अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वैशाली टककर ने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरुआत की थी और इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था। जिससे यह बहुत फेमस हो गई थी। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही पुलिस अब हर एंगल से जांच में जुटी है।
0 Response to "टीवी सीरियल कलाकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें