
डोडाचूरा तस्करी मामले में फरार महिला ट्रक मालिक गिरफ्तार
डोडाचूरा तस्करी मामले में फरार महिला ट्रक मालिक गिरफ्तार
जावरा। डोडाचूरा तस्करी मामले में फरार महिला ट्रक मालिक आरोपी को जावरा के कालूखेड़ा थाना की मावता चौकी पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बंटू सिंह की पत्नी मंजीत कौर (40) निवासी हरेऊ पंजाब के नाम पर ट्रक था इसलिए मंजीत भी आरोपी बनी और तब से फरार थी जिसे अब गिरफ्तार किया है। उसे वहीं की कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाए हैं। आरोपी पर 5 हजार का ईनाम घोषित था।
मावता पुलिस चौकी
प्रभारी शरीफ
खान
ने
बताया
कि
रिंगनोद थाना
पुलिस
ने
9 अप्रैल
2021 को
एक
ट्रक
में
से
2 क्विंटल 90 किलो
डोडाचूरा के
साथ
हरमेख
सिंह
व
उसके
साथी
को
गिरफ्तार किया
था।
उसी
मामले
की
जांच
अभी
कालूखेड़ा-मावता
पुलिस
कर
रही
है।
जांच
में
पता
चला
था
कि
ये
डोडाचूरा उमटपालिया निवासी
जासिम
से
खरीदकर
पंजाब
में
संगरूर
जिले
के
हरेऊ
निवासी
बंटू
सिंह
को
देना
था।
बंटू
सिंह
को
भी
आरोपी
बनाया
लेकिन
वह
अभी
फरार
है।
बंटू सिंह की
पत्नी
मंजीत
कौर
(40) निवासी
हरेऊ
पंजाब
के
नाम
पर
ट्रक
था
इसलिए
मंजीत
भी
आरोपी
बनी
और
तब
से
फरार
थी
जिसे
अब
गिरफ्तार किया
है।
यहां
से
मावता
चौकी
प्रभारी एसआई
शरीफ
खान,
महिला
आरक्षक
सरोज
शक्तावत, आरक्षक
नारायण
सिंह
व
प्रेम
मीणा
के
साथ
पंजाब
पहुंचे और घर के
बाहर
से
ही
महिला
आरोपी
मंजीत
कौर
को
गिरफ्तार किया
फिर ट्रांजिट वारंट
लेकर
यहां
लाए
हैं।
मामले
में
पूर्व
में
पांच
आरोपी
गिरफ्तार किए
जा
चुके
हैं
जबकि
बंटू
सिंह
अभी
भी
फरार
चल
रहा
हैं।
0 Response to "डोडाचूरा तस्करी मामले में फरार महिला ट्रक मालिक गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें