
दीपोत्सव के उपलक्ष्य में नियमित होगा जलप्रदाय
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022
Comment
दीपोत्सव के उपलक्ष्य में नियमित होगा जलप्रदाय
जावरा। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिन छोड़कर होने वाला जलप्रदाय 6 दिन तक नियमित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने नगर पालिका अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने, स्ट्रीट लाइट बंद होने पर चालू करने के निर्देश दिए है। सभी रहवासी बस्तियों के साथ ही प्रमुख तिराहे, चौराहे, बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि जलापूर्ति भी 6 दिन नियमित रूप से की जाए। सभी वार्डों में प्रेशर के साथ सुचारू जलापूर्ति हो, यह सुनिश्चित कर लें। सीएमओ दुर्गा बामनिया ने भी विभाग प्रमुखों को यह तीनों ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए जरूरी तैयारी के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष ने कहा कि हमने पहली बार एक महीने में दो बार वेतन भुगतान करवाया है। सितंबर का भुगतान हाल ही में किया और अक्टूबर का भी एडवांस भुगतान भी शुक्रवार को कर दिया है। बैठक में नपा उपयंत्री लोकेश कुमार विजय, डिंपल परदेसी, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्वे मौजूद रहे।
0 Response to "दीपोत्सव के उपलक्ष्य में नियमित होगा जलप्रदाय"
एक टिप्पणी भेजें