-->

Featured

Translate

भारत ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत की दर्ज
f

भारत ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत की दर्ज

                               भारत ने पाकिस्तान पर चार विकेट से रोमांचक जीत की दर्ज 

                                                                                  


डेस्क रिपोर्ट। भारत ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की कोहली ने आखिरी तक किला लड़ाया और 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेली. कोहली ने भारतीय टीम को जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया।

दिवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न

160 रन के लक्ष्य सामने था लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार रन बनाकर नसीम शाह और रऊफ का शिकार बन गए. भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (15) को भी रऊफ ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अक्षर पटेल दो रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. सातवें ओवर में 31 रन के स्कोर पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. भारतीय खेमे में सन्नाटा पसर गया बस उम्मीद विकेट पर जमे विराट कोहली और हार्दिक पंड्या से थी. कोहली ने फैंस को निराश नहीं किया और अकेले ही किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेली. पंड्या ने 37 गेंद में 40 रन की सधी हुई पारी खेली और कोहली के साथ 113 रन की भागीदारी की

आखिरी दो ओवरों में थी 31 रन की दरकार

धीरे-धीरे जीत की दहलीज पर पहुंची भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की दरकार थी. लक्ष्य असंभव सा लग रहा था. हारिस रऊफ 19वें ओवर ओवर लेकर आए कोहली ने ऐन मौके पर गियर बदलते हुए और आखिरी दो गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के लगाए जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया. आखिरी ओवर में मैच के समीकरण पल-पल बदलते रहे. आखिरी ओवरी का रोमांच किसी फाइनल मुकाबले से कम नहीं था. हर गेंद पर तनाव देखने को मिला. सरहद के आर-पार फैंस की सांसें थमी रहीं

आखिरी ओवर का रोमांच

पाकिस्तान की ओर से आखिरी ओवर लेकर मोहम्मद नवाज आए. नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को आउट कर दिया. पंड्या की जगहफिनिशरदिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला. नवाज की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन बनाए अभी भी लक्ष्य दूर था. मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद नो बॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया. अब तीन गेंद में छह रन की जरूरत थी. नवाज ने फिर से मेहरबानी बरती और उनकी अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने. मैच रोमांच पर था. इसी बीच पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए. आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी. आर अश्विन ने विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

0 Response to "भारत ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत की दर्ज "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article