
मामूली विवाद पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
मामूली विवाद पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह 6:30 बजे महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल एवं घमंडी अहिरवार परिवार के दो लोगों के बीच गाली-गलौज होने पर जगदीश पटेल परिवार के लोगों द्वारा घमंडी अहिरवार परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि महिला संबंधी किसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह 6:30 बजे दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जगदीश पटेल परिवार के छह लोगों द्वारा घमंडी परिवार के लोगों पर बंदूक से गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में घमंडी पुत्र बुद्ध अहिरवाल 60 वर्ष, रामप्यारी पत्नी घमंडी अहिरवाल 58 वर्ष एवं बेटा मानक लाल पुत्र घमंडी अहिरवाल 32 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महेश पुत्र घमंडी अहिरवाल 30 वर्ष और बबलू पुत्र घमंडी अहिरवाल 28 वर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 Response to "मामूली विवाद पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या"
एक टिप्पणी भेजें