
दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष, एक शख्स की मौत
दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष, एक शख्स की मौत
डेस्क रिपोर्ट। नीमच जिले के जावद तहसील के सरवानिया चौकी क्षेत्र के में दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना मोड़ी ग्राम में रविवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ा कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उदयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर राजपूत समाज के परिवार ने जायसवाल समाज के परिवार के जगदीश जायसवाल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इस दौरान जगदीश की पत्नी उसे बचाने आई तो उस पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सरवानिया पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंची। जगदीश की पत्नी मुन्नी बाई ने पूछताछ के दौरान बताया कि जगदीश जायसवाल की हत्या पदम सिंह और रघुनाथ सिंह ने की है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए । फिलहाल सरवानिया पुलिस मौके पर तैनात हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0 Response to "दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष, एक शख्स की मौत"
एक टिप्पणी भेजें