
चोर गिरोह को डकेती की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा
चोर गिरोह को डकेती की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा
जावरा। मुखबीर की सुचना पर पुलिस ने भगतसिंह कालेज ग्राउण्ड से जावरा में पेट्रोल पम्प पर डकेती की योजना बनाते हुये रंगे हाथ पकड़ा उनके कब्जे से एक पिस्टल, 32 राउण्ड, एक लोहे की टामी, एक लोहे का सब्बल, एक प्लायर, एक बांस का लठ, धारदार छुरा व एक स्विफ्ट कार क्रमांक MP09WD1952 जप्त की हे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकडे गए आरोपी स्याहीसिह पिता मंगु मेहडा जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार, घुरसिंह पिता मंगु मेहडा जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार, लालु पिता इन्दरसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम झाई थाना टाण्डा जिला धार, सचिन पिता अमरसिंह राठौर उम्र 30 साल निवासी जाजमखेडी थाना मनावर जिला धार, मोहबत पिता गणेशीया वसुनिया जाति भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना टाण्डा जिला धार, धरू पिता मंगु मेहडा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार लोगो को भगतसिंह कालेज ग्राउण्ड से जावरा में पेट्रोल पम्प पर डकेती की योजना बनाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से एक पिस्टल, 32 राउण्ड, एक लोहे की टामी, एक लोहे का सब्बल, एक प्लायर, एक बांस का लठ, धारदार छुरा व एक स्विफ्ट कार क्रमांक MP09WD1952 जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। तथा थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 374/22 धारा 399,402 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया।
आरोपीयो से जप्तशुदा पिस्टल, राउण्ड के सम्बध में पुछताछ करते बतया कि करीबन 6 - 7 दिन पहले बटालियन कैम्पस के मकान का ताला तोड़कर अल्मारी से चुराई गई थी। जो उक्त पिस्टल के बाडी नम्बर च तस्दीक से थाना जावरा शहर के अपराध क्रमांक 363/22 धारा 457,380 भादवि का मनुका होने से उक्त प्रकरण मे आरोपी स्याहीसिह पिता मंगु मेहडा, घुरसिह पिता मंगु मेहडा, लालु पिता इन्दरसिद्ध मण्डलोई व सचिन पिता अमरसिह राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के द्वारा पुछताछ मे चोरी अन्य भी वारदात करना बताया है।
0 Response to "चोर गिरोह को डकेती की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा "
एक टिप्पणी भेजें