
हथियार और जिंदा कारतूस बनाने वाले तस्कर गिरफ्तार
हथियार और जिंदा कारतूस बनाने वाले तस्कर गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा आपरेशन प्रहार को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो सिकलीगर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कुछ आरोपी इंदौर सहित देशभर में अलग अलग शहरों में हथियार की तस्करी कर रहे हैं। जिसपर क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। इस दौरान हथियार व जिंदा कारतूस बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हथियार तस्कर गुरदास और बिल्लोर के पास में से 17 देसी पिस्टल, आठ देसी कट्टे व 430 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्राच को दोनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों ही आरोपियों ने इंदौर सहित देश भर के अलग अलग शहरों में हथियार सप्लाई करना कबूला है। दोनों ही आरोपियों ने मुबई दिल्ली हरियाणा मध्यप्रदेश के इंदौर रतलाम सहित ग्वालियर में गैंगस्टर को हथियार सहित जिंदा कारतूस सप्लाई किए है। आरोपियों द्वारा दस से बीस हजार रुपये लेकर हथियारों की सप्लाई की जाती थी। वही जिंदा कारतूस के 200 से पांच सौ रुपये लिए जाते थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों की निशान देही पर हथियार खरीदने वाले गेंगस्टर को चिन्हित कर रही है।
0 Response to " हथियार और जिंदा कारतूस बनाने वाले तस्कर गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें