स्वाद कि आसक्ति को छोड़कर तपस्सीयो ने की आयम्बिल आराधना
स्वाद कि आसक्ति को छोड़कर तपस्सीयो ने की आयम्बिल आराधना
जावरा। सकल जैन संघ की आसोज मास की सामूहिक नवपद ओली का भव्य आयोजन जैन पंचायती नोहरा पर गतिमान है, श्रीमती धापू बाई जेठमल रुनवाल की पुण्य स्मृति एवं श्रीमती मीना रुनवाल के द्वितीय वर्षी तप तपस्या निमित्त रूनवाल परिवार ने संपूर्ण ओलिजी का लाभ लिया।
ओली जी के 6 दिवस 149 तपस्वीयो ने आयंबिल तप आराधना की आज के प्रश्न मंच के विजेता, श्रीमती मधु मेहता ,श्रीमती दीपा रांका, श्रीमती रेखा दसेड़ा, श्रीमती मधु भंडारी का बहुमान नगर पालिका जावरा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, वरुण छोत्रिय ,पिंकेश मेहरा, सुजानमल कोचत्ता आयोजक परिवार के वर्धमान रूनवाल, प्रमोद रूनवाल, भूपेंद्र रुनवाल, जितेंद्र रुनवाल ने किया प्रश्न मंच का सफल संचालन सुभाष टुकड़ियां ने किया आज इस तप महोत्सव के सेवा महारथी श्री जयंत बहू परिषद एवं समता बालक मंडल का उनके मंडल द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए रूनवाल परिवार द्वारा बहूमान किया गया इस पावन अवसर पर सुजानमल दसेड़ा,प्रकाश कांठेड़, शिखर धारीवाल, गौरव लूनिया, वीरेंद्र विनायक ,पवन डांगी,रमेश भटेवरा, आशीष दासोत,कुंदनमल टुकड़िया,मोहनलाल पोखरना,निलेश दसेड़ा,अनिल ओस्तवाल, विमल चपरोड़, श्रेणिक चौहान,राजेश संघवी, कुमारी अदिति भटेवरा आदि उपस्थित थे आभार प्रदर्शन ओलीजी संयोजक अशोक झामर ने किया।
0 Response to "स्वाद कि आसक्ति को छोड़कर तपस्सीयो ने की आयम्बिल आराधना "
एक टिप्पणी भेजें