
वाहन डीलर नंबर प्लेट के नाम पर कर रहे अवैध वसूली
वाहन डीलर नंबर प्लेट के नाम पर कर रहे अवैध वसूली
डेस्क रिपोर्ट। अगर आप नया वाहन लेने जा रहे हैं तो डीलर द्वारा दिए गए कोटेशन को अच्छे से देख लें। मप्र में वाहन डीलर खरीदारों के साथ नंबर प्लेट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। दरअसल, भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार 1 अप्रैल
2019 से वाहन के साथ ही नंबर प्लेट आने का प्रविधान हो गया है।
जानकारी के अनुसार फिर भी मप्र के कुछ डीलर कारों के लिए 1500 और दो पहिया वाहन के लिए 750 रुपये तक वसूलने की खबर हैं। हाल ही में आरटीओ को इस संबंध में शिकायत हुई है।
प्रदेश के बड़े डीलर तो अति सुरक्षा रजिस्ट्रीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए कोई चार्ज नहीं ले रहे हैं, लेकिन छोटे डीलर अवैध वसूली कर रहे हैं। पिछले दिनों जब प्रमुख सचिव और परिवहन आयुक्त इंदौर आए थे, तब यह बात सामने आई थी कि डीलर गाड़ियों की नंबर प्लेट बनाकर देने में देरी कर रहे हैं।
नियमानुसार गाड़ी को बिना नंबर प्लेट लगाए शोरूम से डिलीवर नहीं किया जा सकता है, लेकिन वाहन पोर्टल पर पंजीयन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसमें राहत दी गई थी। इसी का फायदा उठाकर अब डीलर वाहनों की नंबर प्लेट बनाकर देने के लिए वसूली कर रहे हैं।
0 Response to " वाहन डीलर नंबर प्लेट के नाम पर कर रहे अवैध वसूली"
एक टिप्पणी भेजें