गरबा देखने पहुंची मासूम पर चली गोली, मौत
गरबा देखने पहुंची मासूम पर चली गोली, मौत
जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है। बच्ची ने उपचार के दौरान बुधवार सुबह 10.30 बजे दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर मां रक्षा शिंदे ने कहा वह बेटी माही और बेटे हार्दिक को लेकर कॉलोनी में चल रहे गरबा देखने पहुंची थी। मैं बेटी को गोद में लेकर बैठी थी। लेकिन कुछ देर बाद अचानक पटाखे जैसी आवाज आई। मैं कुछ समझ पाती इससे पहले ही मेरी गोद में बैठी बेटी के सिर से खून निकलने लगाया। जिसके बाद बेटी माही का सिर दबाकर घर की ओर भागी। मुझे लगा किसी ने पत्थर मारा होगा। मैं अपने पति संतोष के साथ बेटी को लेकर बारोड़ अस्पताल पहुंची। जहां अस्पताल ने हमें बच्ची को वहां से ले जाने को कहा। तब हम उसे लेकर राजश्री अस्पताल ले गए। वहां सबसे पहले बेटी का सिटी स्कैन किया गया। जिसके बाद पता चला कि बच्ची को सिर में गोली लगी है।
गोली चलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंची थी। हालांकि ये पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती है कि गोली कहां से चली थी और किसने चलाई थी। पूछताछ और जांच जारी है। सुबह बच्ची की मौत के बाद उसका पीएम कराया गया।
0 Response to "गरबा देखने पहुंची मासूम पर चली गोली, मौत"
एक टिप्पणी भेजें