
सहारा पीड़ित परिवारों ने रैली निकाल, सौंपा ज्ञापन
सहारा पीड़ित परिवारों ने रैली निकाल, सौंपा ज्ञापन
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन जिले के भाटपचलाना में हज़ारों सहारा पीड़ित परिवारों ने ‘एक ही मांग एक ही नारा,सहारा भुगतान करो हमारा’ नारे को बुलंद करते हुवे एक रैली निकालकर जवाबदारों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया
की सहारा द्वारा किस तरह गरीब परिवारों के साथ धोका किया गया हे उनके मेहनत के लाखो
रु सहारा खा गया हे। सरकार द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे, जवाबदारों
को तुरंत कार्यवाही कर गरीबो का पैसा दिलवाया जाए।
इस दौरान क्षेत्र के ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट राजेंद्र सिंह, भाई गिरीजाशंकर दायम, दीपेंद्र सिंह पंवार खाचरोद, करण सिंह राठौर जनपद सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जनपद सदस्य ऋतिक जैन, सरपंच साहब सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Response to "सहारा पीड़ित परिवारों ने रैली निकाल, सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें