
दो पक्षों में जमकर चले हथियार, एक की मौत
दो पक्षों में जमकर चले हथियार, एक की मौत
डेस्क रिपोर्ट। दीपावली की रात इंदौर के बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर हथियार चले, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं। वारदात के बाद पुलिस बल तैनात करना पड़ा। दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। गोलियां चलाने के लिए पिस्टल तक निकल गई।
पलासिया थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम जगवीर है। वहीं रणवीर, यशवीर, बलवीर, कशिश, ललिता घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया तो दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। पुलिसकर्मियों ने खदेड़ने की कोशिश की तो जवानों से भी झूमाझपटी करने लगे। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने गाड़ियां भी तोड़ कर दी। सभी लोग बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "दो पक्षों में जमकर चले हथियार, एक की मौत "
एक टिप्पणी भेजें