
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
जावरा। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बोहरा समाज ने जुलूस बौहरा बाखल मस्जिद से निकाला गया। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जगह - जगह जुलुस का स्वागत किया गया ।
जुलुस का स्वागत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जावरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद युसूफ कड़पा के नेतृत्व में नगरपालिका उपाध्यक्ष शुशील कोचट्टा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट वरुण , युवा नेता नीतिराज सिंह , जिला योजना समिति सदस्य एवं पक्ष नेता मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी, चेयरमैन कान्हा ,इमरान मंसूरी, इरफान कुरेशी, आसिफ कबाड़ी, चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान कबाड़ी,चारोडिया, विनोद वोराजी, एवं आरीफ , याकुब, फारुख, अशफाक भाई ने जुलूस का शानदार स्वागत किया ।
कोठी बाजार में जुलुस का स्वागत किराना एसोसिएशन द्वारा अनिल दसेड़ा के नेतृत्व मे किया गया।
0 Response to "ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस"
एक टिप्पणी भेजें