
प्रदेशभर में नशा मुक्ति अभियान के तहत हजारों मामले दर्ज
प्रदेशभर में नशा मुक्ति अभियान के तहत हजारों मामले दर्ज
डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिस तरह से प्रशासन ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई कर जगह - जगह दबिश देकर हजारों मामले दर्ज किए हे, इससे ये साफ ज़ाहिर होता हे की नशे का अवैध कारोबार काफी समय से संचालित हो रहा था यह अलग बात हे की जबाबदारो को इसका पता मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लगा और उन्होंने तुरंत कार्रवाई कर हजारों मामले दर्ज किए। । पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप गया है। वहीं प्रशासन ने बुधवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए है।
जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर यानी 4 दिन में 42 हजार 660 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 360 प्रकरण दर्ज करते हुए 382 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि अवैध शराब के 5 हजार 764 केस दर्ज कर 5 हजार 790 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। वहीं सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले करीब 1 हजार 178 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी नहीं छोड़ा गया, ऐसे 606 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है
रीवा पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों से 25 क्विंटल महुआ लहान जब्त किया है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कफ सिरप की 7 हजार शीशियां भी पकड़ी हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 500 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है।
0 Response to "प्रदेशभर में नशा मुक्ति अभियान के तहत हजारों मामले दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें